बिहार के लेखक को 1 करोड़, 75 लाख रुपए ....

हमारे बिहार के उम्दा लेखक रत्नेश्वर कुमार सिंह को उनके उपन्यास ‘रेखना मेरी जान’ के लिए पटना की नोवेल्टी एंड कंपनी द्वारा 1 करोड़, 75 लाख रुपए में अनुबंधित किया गया है। कहा जा रहा है कि यह भारतीय प्रकाशन का भारतीय लेखक के साथ अब तक का सबसे बड़ा अनुबंध है ।
                 नोवेल्टी एंड कंपनी ने अपनी एक नई प्रकाशन संस्थान शुरू किया है जिसका नाम ब्लूवर्ड है ।नोवेल्टी प्लेटिनम योजना के तहत हिंदी और अंग्रेजी साहित्य की विशेष सीरीज प्रकाशित की जा रही है। इसकी पहली किताब ‘रेखना मेरी जान’ होगी । जिसका प्रकाशन अप्रैल में होगा और उसके दो माह बाद इस किताब को अंग्रेजी में प्रकाशित किया जाएगा । इस किताब की 10 लाख प्रतियां बेचने की प्रकाशक की योजना है।
              लेखक रत्नेश्वर कुमार सिंह बिहार के लखीसराय के रहने वाले है । उन्हें बचपन से लेखन में रूचि थी । अपने स्कूल में वह स्टोरी मास्टर के नाम से प्रसिद्ध थे । इनकी अभी तक काफी किताबें प्रकाशित हो चुकी है ।रत्नेश्वर को भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है ।
             रत्नेश्वर ज़ी ने अपने इस किताब के बारे में बताया कि यह किताब ग्लोबल वार्मिंग पर आधारित है ,जो की बांग्लादेश की कहानी है । जिसमें बांग्लादेश में समुंद्री पानी बढ़ने से बाढ़ आ जाता है और वहाँ के लोग भारत की ओर भागने लगते है । इसी के बीच एक प्रेमकथा भी है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही