52 साल के सिपाही का 25 साल की कैदी पर आया दिल

कटिहार में जेल में तैनात सिपाही ने वहाँ सजा काट रही लड़की से वेलेंटाइन डे से एक दिन पहले गुलाब देकर प्रपोज़ किया और दोनों ने निकाह भी कर लिया ।
                 मिली सूचना के अनुसार 52 साल के सिपाही का नाम मोहम्मद इनामुल होदा क़रीब डेढ़ साल साल से कटिहार जेल में तैनात था। वहीं 25 साल की लड़की सरीफुल खातून इसी जेल में अपहरण के केस में सजा काट रही थी। इसी बीच दोनों का मोहब्बत परवान चढ़ा । अभी से क़रीब आठ माह पहले सरीफुल खातून जमानत से जेल से बाहर आ गयी ।
                  दोनों ने कल मस्जिद में निकाह कर लिया है जिसके काफी लोग गवाह बनें । इनामुल की यह दूसरी शादी है । इनामुल का कहना है कि उसे कानून के हिसाब से दूसरी शादी का हक़ है और उसकी पहली पत्नी ने भी इसकी इजाज़त दी है । वहीं सरीफुल खातून  कहती है कि प्यार में उम्र का फर्क नहीं देखा जाता है । वह इस शादी से और इनामुल को पाकर काफ़ी खुश है । वहीं उक्त थाना के एसपी एक सिपाही और कैदी की शादी पर कुछ भी बोलने से परहेज़ रखा ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही