मंदिर से टकराई ऑटो, 6 की मौत 6 घायल

पूर्णिया(संवाददाता) रुपौली प्रखंड के एक ही परिवार के 6 लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई! वही इस घटना में 6 लोग घायल हो गए!, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संजय सिंह अपने बेटे के मुंडन के लिए सभी लोग देवघर से पूजा करके पूर्णिया जिले के रुपौली जा रहे थे। इसी दौरान कटिहार जिले के कुर्सेला के पास एनएच 31 के पास ऑटो अनियंत्रित होकर मंदिर से टकरा गई! टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सभी ऑटो में ही फस गए! उसमे ही ज्यादातर लोगो की मृतु हो गई! घटना सुबह 4 बजे घटी थी लोगो को इसकी भनक भी नहीं लगी ! पुलिस को भी आते आते काफी देर हो गई, जिस वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो गया! पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया! शव रुपौली पहुँचते ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी! एक साथ 6 अर्थी देख हर किसी की आंख नम थी!
रूपौली प्रखंड के ग्वालपाड़ा गांव मे एक ही परिवार के छ: लोगों की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु होने पर पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दुख प्रकट किया है । उन्होंने मृतको के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि बिपत्ती की इस घड़ी मे वे उनके साथ खड़े है ।
---------------------
मृतकों की सूचि
संजय सिंह पिता मंगल सिंह
रीना देवी पति संजय सिंह
मनीकेत कुमार पिता संजय सिंह
कंचन देवी पति धर्मेंद्र सिंह
पद्मा देवी पति हरी सिंह
नीरज कुमार पिता गोपाल सिंह


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही