ऐश की जिंदगी जीने के लिए , बहन को किया किडनैप

गोपालगंज के प्रसिद्ध व्यवसायी प्रदीप गोयल की बेटी जो की एक छात्रा है ,के अपहरण कांड का उद्भेदन पुलिस द्वारा कर लिया गया है । जिसमें खुलासा हुआ कि अपहरण के साजिशकर्ता कोई ओर नहीं छात्रा के चचेरे और मौसेरे भाई है । हालांकि 3 घण्टे के अंदर ही पुलिस द्वारा छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया गया ।
             मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उक्त व्यापारी की पुत्री का अपहरण कर लिया गया था । किडनैपरस् ने पुत्री को रिहाई देने के बदले 1 करोड़ रुपए की माँग की थी । परन्तु पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 3 घण्टे के भीतर ही छात्रा को बरामद कर लिया गया और साथ ही सारे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से किडनैपिंग में इस्तेमाल की गयी दो लक्जरी वाहन महिंद्रा रेक्सटोन और स्कार्पियो को बरामद भी कर लिया। सबसे चौकाने वाली बार यह रही कि छात्रा की किडनैपिंग का मास्टरमाइंड उसका चचेरा और मौसेरा भाई निकला ।
            पुलिस ने सारे में मामले के साजिशकर्ता चचेरे भाई दिव्यांक और मौसेरे भाई अमन कुमार सहित इस घटना को अंजाम देने वाले ब्रजेश यादव, अजय कुमार सोनी, दिव्या कुमारी, तारिक हुसैन और जयप्रकाश चौरसिया को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है ,सभी ने अपहरण से मिलने वाले  फिरौती के रुपयों से ऐश की जिंदगी जीने के लिए किया था ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही