छात्रा अपने अंडर गारमेंट्स पर उत्तर लिख कर आई....
बिहार तो परीक्षाओं में नक़ल के लिए बदनाम तो है ही साथ ही यहाँ के छात्र - छात्राएँ नक़ल के नए नए तरीके का आविष्कार करने में बहुत आगे है । शेखपुरा में ऐसा ही एक मामला सामने आया । इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक छात्रा अपने अंडर गारमेंट्स पर उत्तर लिख कर आई थी । जिसे चेकिंग के दौरान महिला पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । हालांकि बाद में कपड़ा बदल कर आने के बाद छात्रा को परीक्षा देने दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के एक परीक्षा केंद्र पर छात्रा ने हद पार करते हुए अपने अंडर गारमेंट्स पर सारे प्रश्नो का उत्तर हल कर लाई थी । परन्तु कड़ी चेकिंग में छात्रा की चालाकी पकड़ी गयी,जिसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया ।
पिछले साल हुए टॉपर घोटाले के बाद मचे हँगामे के वज़ह से इस वर्ष सभी जिलों में परीक्षा कदाचार मुक्त करवाने का दावा किया जा रहा है । कड़ी चेकिंग के बाद छात्र - छात्राओं को इंट्री दी जा रही है ।