डिजिटल हाईटेक सेक़्स रैकेट का हुआ खुलासा
पटना में राजधानी स्थित राजीव नगर थाना अंतर्गत मजिस्ट्रेट कॉलोनी में क़रीब दो महीनों से चल रहे सेक्स रैकेट का पटना पुलिस द्वारा उद्भेदन किया गया । कोतवाली डीएसपी शिब्ली नोमानी और राजीव नगर थाना के एसएचओ मृत्युंजय कुमार सहित पुलिस द्वारा गत देर रात तक छापेमारी कर मौके से दो युवतियों के साथ तीन पुरूषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया । साथ ही वहीं से गिरोह के 5 दलाल को भी हिरासत में ले लिया गया । परन्तु गिरोह का मास्टरमाइंड फ़रार हो गया है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।
पूछताछ में पता चला कि यह सेक्स रैकेट बड़े ही हाईटेक तरीके से अपना रैकेट चला रहा था । लोकांटो नाम का एक मोबाईल एप भी प्ले स्टोर पर उपलब्ध था जिसे डाउनलोड करने के बाद दिए गए कॉन्टैक्ट नम्बर पर सम्पर्क किया जाता । उस नम्बर से उक्त ग्राहकों को वॉट्सऐप पर लड़कियों के फ़ोटो भेजे जाते । ग्राहकों के पसंद के अनुसार की लड़की को ग्राहक को साथ लेकर उस जग़ह पर जाते जहाँ रैकेट चलाया जा रहा था । इसके बदले में ग्राहकों द्वारा एक घंटे के लिए 1500 तक अदा किया जाता था ।
बता दें कि गिरफ़्तार दलालों में से चार बंगाल के रहने वाले है ।