ब्रेकिंग : एक बार फिर हुई पंजाब नेशनल बैंक के कैश वैन से 25 लाख की लूट, मारी गोली

कल हुए पटना जिला के शकसोहरा थानांतर्गत टीला गांव के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी ज्यों हीं रुपयों से भरे बक्से को कैस वैन से उतार कर बैंक के दरवाजे तक पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए छह अपराधियों ने तड़ातड़ गोलियां चलानी शुरु दी. जिसमे तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी. आज उसी के तर्ज पर एक बार फिर गया में कैश वैन लूट का मामला सामने आया है.

कल हुए लूट के तर्ज पर ही आज फिर से गया में पंजाब नेशनल बैंक के ही कैश वैन से 25 लाख रूपये की बड़ी लूट हुई है. इस दौरान विरोध करने पर कैश वैन के चालक को गोली भी मार दी गई है. घायल चालक को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की पुष्टि गया सिटी एसपी ने कर दी है.
मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना बोधगया-मोहनपुर रोड पर घटी है. बताया जा रहा है कि बैंककर्मी निजी एंबेसडर कार से राशि लेकर पंजाब नेशनल बैंक इटावा शाखा जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने बीच में ही कार को रोककर इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पैसे के साथ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ जारी है.

 Article Source > Daily Bihar News 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही