पटना: लावारिश खड़ी स्कार्पियों से इतना शराब हुआ बरामद… साल भर में भी नहीं ख़त्म कर पायेंगे आप !

पटना : शास्त्रीनगर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर काॅलनी उत्तरी शास्त्रीनगर आदर्श पथ नं0 4 में सेवानिवत प्रोफेसर विजय शंकर दुबे के मकान के पूरब के खाली प्लाॅट नं0 -ए/3 में लावारिश हालत में खड़ी स्कार्पियों गाड़ी संख्या BR01 PD2791 से 30 कार्टुन एंव 29 बोतल कुल 485 बोतल अंग्रेजी राॅयल स्टैग बरामद किया गया हैं। बरामद शराब एंव गाड़ी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बरामद कार की रजिस्ट्रेसन के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

Article Source - News of Bihar  


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही