चदरा व्यवसायी लूट कांड का 2 अभियुक्त गिरफ्तार ट्रक चालक ही था सूचनादाता
पूर्णिया : जानकी नगर थाना क्षेत्र में 15 अप्रैल को हुए चदरा व्यवसायी से लूट कांड का पूर्णिया पुलिस ने उद्भेदन लिया है, इस घटना को ट्रक के ड्राइवर की सुचना पर ही घटना को अंजाम दिया गया था| पूर्णिया पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने पत्रकारों को बताया की 15 अप्रैल को दो अपराधियों द्वारा मधेपुरा पूर्णिया सीमा पर मधेपुरा निवासी मुकेश भगत जब चदरा खरीदने पूर्णिया जा रहे थे तब पूर्णिया सीमा के अंदर मोटर साईकिल सवार दो लुटेरों ने पीछा कर जानकी नगर थाना क्षेत्र में ट्रक रोकवाकर पैसे की मांग की| नहीं देने पर व्यवसायी को गोली मारकर रूपये लूटकर फरार हो गए| उन्होंने बताया की इस घटना के बाद गठित टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए ड्राइवर की गिरफ्तारी की गई| फिर ड्राइवर के स्वीकारोक्ति बयान एवं वैज्ञानिक अनुसन्धान पर घटना में शामिल अपराधी सुदामा कुमार पिता गुलाब यादव कोल्हापट्टी थाना. मुरलीगंज को गिरफ्तार किया गया| पुलिस ने उसके पास से लूटी गई पचीस हजार रूपया, लूटी गई दो मोबाइल एवं घटना में उपयोग किया गया पल्सर मोटर साईकिल को बरामद की है| इस घटना अभियुक्त फरार बताये जा रहे है|