पूर्णिया : 25 करोड़ के चक्कर में गए महिला का 20 हजार

पूर्णिया : हेलो मैं एयरसेल से बोल रहा हूँ, आप हमारे लक्की ग्राहक है| कंपनी ने सैकड़ो नंबर में से लक्की ड्रा के रूप में आपका नंबर चुना है और आप है हमारे भाग्यशाली विजेता और आपको मिलता है 25 करोड़।

इतना सुनना था कि सिपाही टोला निवासी चंदा कुमारी की ख़ुशी का ठीकाना नहीं रहा। और उसके बाद चंदा साइबर क्राइम के चंगुल में फसती चली गई। आज वो अपनी तकदीर पर आँसू बहा रही है।

मंगलवार को महिला कॉलेज यूको बैंक परिसर में अचानक महिला दहाड़ मारकर रोने लगी। जब बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि आपका पैसा ठगी हो गया। हुआ यूँ की ब्रांच में महिला हरेक दो तीन दिन पर आती थी और पैसा जमाकर चली जाती थी। मंगलवार को भी महिला पैसा जमा करने आई थी तो बैंक वालो ने कहा कि लिंक फ़ैल है। मगर वह आज ही पैसा जमा करने की जिद पर अड़ी रही। उत्सुकतावश ब्रांच मैनेजर ने पूछ दिया की क्या अर्जेन्ट है तब महिला ने पूरी बात बताई और जिस नंबर से महिला को फोन किया गया था उस नंबर पर ब्रांच मैनेजर ने बात की और ठग को डांट भी लगाई। ठगी की बात सुनते ही महिला दहाड़ मार रोने लगी। तब उसने बताया कि एयर सेल के नाम पर 25 करोड़ की लॉटरी मेरे नाम पर फसने की बात कही गई। इसके एवज में ढाई लाख का टेक्स मुझे चुकाने को कहा गया था। जो पैसा वह सात हजार आठ हजार एवं 5 हजार करके क़िस्त के रूप में दे रही थी। पीड़िता ने बताया कि मुझे 923027391192, 923063991757 और 923055690771 से फोन आया उसने मुझे अकाउंट नंबर 2103011001894 में टेक्स का पैसा जमा करने को कहा गया। ब्रांच मैनेजर ने बैंक अकाउंट के बारे में तहकीकात करके बताया कि महिला ने जिस अकाउंट में पैसा डाला है वह किसी आकाश सिंह के नाम पर है और ब्रांच जामिया नगर नई दिल्ली गोशाला ब्रांच का है। पीड़िता चंदा ने बताया कि वह सिर्फ दो हजार रूपये मासिक पर प्राइवेट जॉब करती है। एक एक पाई जोड़कर उसने बीस हजार रुपया जमा किया था। इनाम के लालच में कुछ पैसा उसने कर्ज भी लिया था अब वह कर्ज कैसे चुकायेगी।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही