जनता को पीएम मोदी का सौगात, 2500 में उठाएं विमान सेवा का लाभ
ढाई हजार रुपये में 500 किलोमीटर की हवाई यात्र कराने वाली रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’का पीएम मोदी ने गुरुवार को शिमला में शुभारंभ किया।
इस योजना के तहत सस्ते दामों में विमान सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। बिहार जैसे राज्यों के लिए यह योजना काभी लाभकारी है। पटना से कोलकाता, राची, नेपाल सहित अन्य स्थानों पर जाने के लिए अब लोगों को कम पैसे खर्च करने होंगे।
बताते चले कि उड़ान देश के छोटे व मझोले कस्बों को बड़े नगरों तथा परस्पर किफायती हवाई यातायात सुविधा से जोड़ने की स्कीम है। इसके तहत 500 किमी की विमान यात्र के लिए 2500 रुपये का किराया वसूला जाएगा। इसके तहत फिक्स विंग विमानों के मामले में यात्र की अवधि अधिकतम एक घंटे तथा हेलीकॉप्टर के मामले में आधा घंटे मानी गई है।
‘उड़ान’ की उड़ानें देश के 70 हवाई अड्डों से होंगी। इनमें 27 व्यस्त, 12 कम उपयोग में आने वाले तथा 31 अप्रयुक्त हवाई अड्डे शामिल हैं। इसके लिए विभिन्न नई, पुरानी एयरलाइनों की तरफ से कुल 27 प्रस्ताव सरकार को प्राप्त हुए हैं। इनमें 17 एयरपोर्ट उत्तर, 24 पश्चिम, 11 दक्षिण, 12 पूर्व, 6 पूवरेत्तर भारत तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं।
इससे 22 राज्य व दो केंद्रशासित प्रदेश सस्ती उड़ानों से जुड़ जाएंगे। 16 प्रस्ताव एक-एक रूट पर उड़ान भरने से संबंधित हैं। जबकि 11 प्रस्तावों में एक से अधिक शहरों को जोड़ने की इच्छा जताई गई है। छह प्रस्ताव ऐसे हैं जिनमें किसी तरह की सब्सिडी (वीजीएफ) की मांग नहीं की गई है। स्कीम के तहत एयरलाइनों को नुकसान की स्थिति में वायबिलटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) के तहत सब्सिडी देने की व्यवस्था है। सरकार का अनुमान है कि स्कीम पर सालाना 6.5 लाख सीटों के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी की जरूरत पड़ेगी।
Article Source ~ L.B