पटना में गंगा किनारे से 3 शव मिलने से मची सनसनी

राजधानी पटना में गंगा किनारे घाट के समीप 3 शव फेके जाने की सूचना पर पहुची नदी थाना पुलिस ने शवों को लिया कब्जे में। बक़ौल नदी थाना प्रभारी वर्ल्डजीत कुमार के बरमाद शवो में एक पुरुष जिसकी उम्र लगभग 45 साल वही मृतक  महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास और मृत बच्चे की उम्र 10-12 साल है। इनके शव बांसतल नदी किनारे से बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया हत्या कर फेंके जाने की आशंका है। वही अभी तक शवो की पहचान नही हो पाई है।