एक लड़की के साथ पकड़े गए 4 युवक, पुलिस को देखते ही तीसरी मंजिल से कूदे

बिहार की राजधानी पटना में एक फ्लैट में चार लड़के एक लड़की के साथ पकड़े गए। जब लड़कों ने पुलिस को देखा तो तीसरी मंजिल से ही छलांग लगा दी।
पटना के रूपसपुर के कलिकेत नगर स्थित सीताराम अपार्टमेंट के फ्लैट 301 में शुक्रवार को एक लड़की के साथ चार लड़के रंगरेलियां मना रहे थे। जानकारी होने पर अपार्टमेंट के अन्य निवासियों ने फ्लैट को बाहर से बंद पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस के आने की भनक मिलते ही लड़की के साथ तीन लड़के फ्लैट की बालकनी से नीचे कूद भाग निकले, जबकि फ्लैट में रहे एक लड़के को पुलिस ने धर दबोचा, जो फुलवारी का रहनेवाला और कक्षा दसवीं का छात्र बताया जाता है। पकड़े गए लड़के ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसने और अन्य तीन ने फ्लैट के कमरों को किराए पर ले रखा था।

कुछ दिनों पहले सत्यम स्कूल में छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की थी। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया था। आसपास के लोग भी घटना की सूचना पर स्कूल में एकत्रित हो गए थे।

आनन-फानन में छात्रा को सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसे रेफर कर दिया था। छात्रा निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

ब्रह्म कॉलोनी की रहने वाली दसवीं कक्षा की छात्रा अन्य दिनों की तरह स्कूल पहुंची थी। दोपहर को जब स्कूल की आधी छुट्टी हुई तो छात्रा स्कूल की तीसरी मंजिल पर पहुंच गई। आसपास छतों पर बैठी महिलाओं के मुताबिक छात्रा ने देखते ही देखते छत से छलांग लगा दी।

अचानक हुई घटना से स्कूल प्रशासन भी सकते में आ गया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। छात्रा को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया।

इसी बीच मामले की सूचना लड़की के परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन व स्कूल स्टाफ लड़की को शहर के निजी अस्पताल में लेकर गए। पुलिस ने मामले में छात्रा की ताई व भाई के बयान दर्ज किए। वहीं पुलिस को छात्रा के बयान का इंतजार है। उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Article Source ~  L.I 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही