बिहार में दिन दहारे एके 47 से NTPC ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
उत्तर बिहार के प्रमुख शहर मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े एनटीपीसी के कॉन्ट्रेक्टर की गोली मार कर हत्या दी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह अपराधियों ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ में इस घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई है. अपराधियों ने इस हत्याकांड को एके47 जैसे अत्याधुनिक हथियार से अंजाम दिया है.
हत्या के बाद आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल से पुलिस ने कई खोखे बरामद किये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या की यह घटना मुजफ्फरपुर में अंदर ही अंदर चल रहे गैंगवार का परिणाम है. हत्या में अंजनी ठाकुर गिरोह के हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। मृतक अतुल कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व में अतुल से रंगदारी की मांग की गयी थी, जिस बावत मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कुख्यात अंजनी ठाकुर को अभियुक्त बनाया गया था.
इस संदर्भ में टाउन डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पूर्वी डीएसपी से बात कर मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने कहा कि राज्य में शासन व्यवस्था पूरी तरह पंगु हो चुकी है। यहां अपराधियों का बोलबाला है.
Article Source - Daily Bihar News