दहेज नहीं मिला तो डिजाइनर ने बीवी को 5वीं मंजिल से फेंका, मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर गांव के मूल निवासी एक फैशन डिजायनर ने दहेज खातिर पटना जिले के मोकामा की रहने वाली अपनी पत्नी को नोएडा फेज 2 में अपने किराये के 5वीं फ्लोर स्थित फ्लैट से फेंककर जान ले ली। आरोपी अपने बच्चे का भी जान लेना चाहता था। घटना के दौरान रूपा की छोटी बहन बच्चे को लेकर भाग गई। शादी के बाद भी दहेज में 10 लाख रुपए और कार की मांग करता था। आरोपी फैशन डिजाइनर है। घटना को बाबत आरोपी पति ने गलत सूचना भी पुलिस को दी थी, की पौधों को पानी देने के क्रम में उसकी पत्नी का पैर फिसल गया और हादसे में उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-87 में फैशन डिजाइनर ने बीते गुरुवार को अपनी पत्नी को पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया था। पड़ोसी महिला को अस्पताल ले गए,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी पति,उसके मां-बाप और भाई-बहन के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से पटना जिले के मोकामा की रहने वाली रूपा की शादी दो वर्ष पहले समस्तीपुर निवासी विजय शंकर कुमार से हुई थी। विजय शंकर नोएडा फेज-2 की एक्सपोर्ट कंपनी में फैशन डिजाइनर है। दोनों सेक्टर-87 स्थित मन्नत अपार्टमेंट के पांचवें तल पर किराये पर रहते थे। रूपा के भाई अनिकेत सौरभ ने बताया कि रूपा का नौ माह का बेटा है। बेटे की देखभाल के लिए उनकी छोटी बहन निधी कुमारी नोएडा आई थी।आरोप है कि दहेज के लिए रूपा को उसके ससुराल वाले काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। कुछ दिनों से उसका पति उसे अधिक परेशान कर रहा था।
घटना वाले दिन यानी 20 अप्रैल की रात विजय शंकर शराब के नशे में धुत्त हो कर घर पर आया और रूपा से मारपीट करने लगा।निधी ने रूपा को छुड़ाने का प्रयास किया तो उसे धक्का दे दिया। निधी के हाथ में नौ माह का रूपा के बेटा था। बच्चे को लेकर निधी गिर गई। इसके बाद विजय ने रूपा को बालकनी से नीचे फेंक दिया।
मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी मन्नत अपार्टमेंट के 401नंबर फ्लैट में रहती थी। रूपा का एक 9 महीने का बेटा भी है। वही बकौल पड़ोसियों के 6 महीने पहले ही रूपा यहां आई थी। इसी वजह से वह किसी से ज्यादा घुली-मिली नहीं थी।
आरोपी पति ने निधि घटना की चश्मदीद को भी धक्का दिया था। लेकिन वो बच्चे को लेकर नीचे भाग गई थी।घटना के बाद निधी रोने लगी थी और उसने घटना की जनकारी फोन कर घरवालों को दी थी। रूपा को उसके पड़ोसी अस्पताल ले गए थे।आरोप है कि आरोपी पति विजय शंकर अपनी पत्नी रूपा को अस्पताल भी नहीं ले गया। पड़ोसी घायल महिला को पास के एक अस्पताल में ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी पति ने 21 अप्रैल को थाने में लिखित तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी पौधों में पानी डाल रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और उसकी पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इसी दिन नोएडा पहुंचे महिला के परिजनों ने आरोपी विजय शंकर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Article Source ~ P.L