बिहार के इस किसान ने बनाया 50 लाख सालाना टर्नओवर का जैविक खाद बिज़नेस, दिया 25 लोगों को रोजगार

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड स्थित हथवन पंचायत के बन्हेर गांव की शिव कुमारी व उनके पुत्र मधुकर ने जैविक खाद निर्माण के क्षेत्र में इतिहास रच दिया। आज सालाना 50 लाख रुपये का इनका टर्नओवर है .

शिव कुमारी 2009 में जीविका से जुड़ीं। दोनों मां-बेटों ने काफी सोच-विचारकर जैविक खाद बनाने का फैसला लिया . कड़ी मशक्कत के बाद बैंक ने  स्वीकृत किया .बैंक से लिए गए ऋण और अपने पैसे लगाकर इन्होंने बन्हेर की 15 कट्ठा जमीन में जैविक खाद का निर्माण शुरू किया। आज शीलू वर्मी कम्पोस्ट जाना-पहचाना नाम है। इनकी खाद खगड़िया, किशनगंज, भागलपुर और अररिया आदि जिलों में भेजी जा रही है।

मां-बेटे की कड़ी मेहनत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2012-13 में शुरू किए अपने कारोबार से आज ये सालाना 50 लाख की खरीद-बिक्री कर रहे हैं।

शिव कुमारी के अनुसार शुरुआत में गोबर लाने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। अब वे विभिन्न जगहों से गोबर खरीदती हैं। इस काम में 15-20 लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है।

Article Source ~ E.B.S.P.B 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही