सुकमा हमला: हत्या के बाद महिला नक्सलियों ने 6 जवानों के काट लिए थे गुप्तांग

नक्सलियों द्वारा विभिन्न हमलों में हमारे कई जवान शहीद हो जाते है । हमेशा ख़बर मिलती है कि जवानों के शव के साथ छेड़ छाड़ की जाती है । कभी उनके सर धर से अलग कर दिए जाते है तो कभी कुछ और । इस बार सुकमा जिले के बुरकापाल हुए नक्सली हमले में तो नक्सलियों ने अमानवता की सारे हदें पार कर दी । खबर है कि  इस हमले में शहीद हुए जवानों का महिला नक्सलियों द्वारा गुप्तांग काट लिया गया ।
                   बीते सोमवार को दोपहर करीब 12:30 बजे जब सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के जवान गश्त लगाने के बाद भोजन कर रहे थे कि इसी बीच नक्सलियों ने हमला बोल दिया । नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग की । इसके अलावा 10 राउंड यूबीजीएल भी दागे गए । जवानों द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गयी परन्तु नक्सलियों की संख्या के मुक़ाबले जवानों की संख्या कम पड़ जाने की बात बताई जा रही है । फायरिंग का सिलसिला क़रीब 3 बजे तक चला । जिसमें हमारे 25 जवान तथा अधिकारी शहीद हो गए और 6 घायल हैं । बैकअप पार्टी करीब चार बजे के बाद पहुँची । इस बीच ही शहीद जवानों का महिला नक्सलियों द्वारा गुप्तांग काट लिया गया  । चूँकि इस हमले में एक तिहाई महिला नक्सली शामिल थी ।
              वहीं आईजी विवेकानंद सिन्हा मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने का दावा कर रहे हैं । जिसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है परन्तु उनके अनुसार गाँववासीे नक्सलियों द्वारा तीन शवों को जलाए जाने की बात कर रहे है ।

Article Source ~ Jagran 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही