टीईटी ने अपने नियमों में किया बड़ा फेरबदल, जाने क्या है…..
द्वितीय प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर एक बार फिर से बड़ा बदलाव किया गया है. उम्मीदवारों की उम्र सीमा में दस साल की छूट दी गयी है. बता दें कि उम्मीदवारों ने सरकार से उम्र सीमा बढ़ने की मांग की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. पर अभी भी सिर्फ प्रशिक्षित उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
अब जेनेरल पुरुष 45 वर्ष तथा महिला 48 वर्ष तक आवेदन कर सकती है. जबकि आरक्षित वर्ग के महिला-पुरुष 50 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं. यह उम्र सीमा हर केटेगरी के उम्मीदवारों पर लागू होगी. इसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने टीइटी, 2017 की गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत दिव्यांग को भी 10 वर्ष उम्र सीमा में छूट दी गई है.
इसके साथ ही जो लोग अभी बीएड में एपियरिंग हैं, वैसे व्यक्ति भी अब आवेदन कर सकते हैं और जो लोग बीएलएड के अंतिम वर्ष में हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये उम्मीदवार को समिति की वेबसाइट पर जाकर या टीइटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा. इसके लिए http://www.bsebonline.net लॉगिंग करना होगा. आवेदन 25 अप्रैल तक किया जा सकता है और 27 तक ई-चालान जमा किया जाएगा.
Article Source ~ DBN