भीड़ के सामने इन लवर्स ने कहा- "छोड़ेंगे न हम तेरा साथ ..मरते दम तक"
जिले के तिलौथु थाना क्षेत्र के रमडीहरा टोला पर एक प्रेमी युगल ने काफ़ी मशक्क़त के बाद तमाम बाधाओं को चीरते हुए भारी भीड़ के सामने सात फ़ेरे लेकर शादी रचायी।
रमडीहरा निवासी प्रेमचंद राम का पुत्र अविनाश राम और सुपसराय निवासी हेमन्त पासवान की पुत्री अंशु कुमारी के बीच एक वर्ष पूर्व पढ़ाई के क्रम में आंखें चार हो गई। अंशु और अविनाश दोनों प्रेमी युगल जवाहर लाल नेहरू कॉलेज डेहरी के बीएससी पार्ट-1के छात्र हैं। पढने के दौरान ही इन दोनों के बीच इश्क हुआ, धीरे धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा की दोनों युगल जोड़ी लगभग एक माह पहले फ़रार हो गए।
फिर कुछ दिन बाद परिवार वालों के मनाने के बाद ये लोग घर तो आए लेकिन इन दोनों के प्यार में परिजन बाधक बनने लगे। फिर क्या था अंशु और अविनाश ने साथ जीने मरने की कसम तक खा डाली। हालांकि दोनों के परिजन शादी नहीं हो ऐसा चाहते थे और यही सोंच कर परिजन अंशु को साथ घर ले गए। लड़का पक्ष के लोगों ने अंतरजातीय शादी के लिए हामी भर दी थी।
मगर लड़की के परिजनों की हर हाल में राय नहीं थी। परिजनों के हां और ना का खेल एक महीने तक चलता रहा इसी बीच अंशु अपने घर सुपासरॉय से रात्रि में अपने प्रेमी अविनाश के घर पहुंच गई, और अविनाश के साथ जिंदगी भर रहने की हठ पर उतर आई।
हालांकि लड़की के पिता फिर भी शादी नहीं करने के लिए लाख प्रयाश करते रहे मगर गुरुवार को रमडीहरा स्थित संत रविदास जी की मन्दिर में अविनाश और अंशु हजारों ग्रामीणों के बिच वरमाला डाल सात फेरे लेकर सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए ही प्रेमी युगल ने भारी जनसमूह के बीच लिया सात फ़ेरे।
Article Source ~ Live Bihar