पटना में यहाँ हुई भीषण दुर्घटना…
पटना जिला के कनपा में भीषण दुर्घटना हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्राईवर द्वारा बैलेंस खोने की वजह से स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. स्कॉर्पियो मालिक बिट्ठल जी की मौत घटने स्थल पर हो गई. वह अमहरा के बताये जा रहे है. गाड़ी का ड्राईवर भी गंभीर रूप से घयाल है. घटना रानीतालाब थाना के एन एच 98 पर कोइरी कनपा गांव के समीप हुई..बताया गया कि स्कार्पियो शराब से भरा हुआ था. पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है…
Article Source ~ DNB