अब गंगा पार जाना होगा मुश्किल, पीपा पुल पर रात में नहीं चलेंगी गाड़ियां

पटना के महात्मा गांधी सेतु पर चलने वाला 24 घंटे का ट्रायल का शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसके साथ ही पटना और वैशाली प्रशासन ने पुरानी व्यवस्था लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। इस कारण शुक्रवार की शाम पीपापुल से पटना से हाजीपुर की ओर छोटी गाड़ियों का परिचालन नहीं हुआ। पुरानी व्यवस्था के तहत पीपापुल से दिन में हाजीपुर से पटना की ओर छोटी गाड़ियां आएंगी।
पटना की ओर से जाने वाली छोटी गाड़ियां सेतु होकर जाएंगी। नई व्यवस्था फिर कब शुरू होगी, इसका निर्णय पथ निर्माण विभाग द्वारा लिया जाएगा। सेतु पर 24 घंटे तक चलने वाले ट्रायल की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है।

इसे पथ निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा। यानी, गांधी सेतु के जीर्णोद्धार में और देरी होनी तय है। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि 24 घंटे तक चलने वाले ट्रायल की रिपोर्ट ट्रैफिक एसपी, सिटी एसपी और अनुमंडलाधिकारी से मांगी गई है । इस रिपोर्ट को सोमवार को पथ निर्माण विभाग को सौंपा जाएगा। अंतिम निर्णय पथ निर्माण को करना है । उन्होंने कहा कि पीपापुल पर रोशनी की थोड़ी कमी है। इसके साथ ही लगातार परिचालन होने की स्थिति में पीपापुल का मेंटेनेंस लगातार करना होगा।

Article Source ~  Live Bihar 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही