शिक्षकों के आगे झूकी सरकार, अशोक चौधरी ने लिया…..

आखिरकार बिहार में शिक्षकों की हड़ताल समाप्त हो गयी है. कल शिक्षक संघ और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की 3 घंटे तक बातचीत हुई, इसक बाद शिक्षक संघ ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है. कल शिक्षा मंत्री ने अपने आवास पर वित्तरहित शिक्षकेत्तर संघ और माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ बैठक की जिस दौरान उन्होंने शिक्षक संघ को सेवा शर्त समेत कई मांगों के लेकर आश्वासन दिया .

जैसे ही शिक्षक संघ ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की तो शिक्षा मंत्री ने उन्हें हड़ताल वापस लेने के लिए धन्यवाद दिया. हड़ताल समाप्त होते ही अब शिक्षक संघ इंटर सहित मैट्रिक के कॉपी के मूल्यांकन कार्य में सहयोग देंगे. बता दें कि 1 अप्रैल से समान काम समान वेतन की मांग को लेकर बिहार के माध्यमिक शिक्षक शिक्षा कार्य वहिष्कार कर रहे थे. जिसके कारण कॉपी मूल्यांकन कार्य पर बहुत प्रभाव पड रहा था.

Article Source ~  DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही