पटना में गजब की हुई एटीएम से चोरी, जान हंसी भी आएगी और दुःख भी होगा….

राजधानी पटना में इन दिनों ATM से धोखाधड़ी के मामले खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. मामला चाहे ATM बदलकर पैसे निकालने का हो या ग्राहकों को बैंक के अधिकारी बंद कर ATM से संबंधित जानकारी लेकर उससे खरीदारी करने का. इन मामलों में कुछ तो रिपोर्ट दर्ज होते हैं और कुछ रिपोर्ट भी दर्ज नही हो पाता. आज एक ऐसा ही मामला राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा थाना में दर्ज किया गया है. ATM के माध्यम से 87 हजार रुपए निकालने का मामला दर्ज कराया गया है. मैनपुरा में रह कर पढ़ाई कर रही पिंकी कुमारी न रिपोर्ट में बताया कि ATM के पास खड़े दो युवक धोखे से उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से 87000 रुपए से ज्यादा रकम उड़ा लिए. पुलिस के लिए यह कोई नया मामला नहीं है. पटना में ऐसे कई मामलों का रिपोर्ट हर रोज दर्ज होते हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है.

बावजूद साइबर क्राइम के अपराधी ऐसा करने से बाज नहीं आ रहे हैं.इसके पुर्व अगमकुआं थाने में भी कई FIR इसी महीने साइबर क्राइम के कई मामले दर्ज कराए गए हैं. बावजूद पुलिस इन मामलों में निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पा रही है. आखिर कब तक ऐसे साइबर क्राइम करने वाले अपराधी अपने कारनामें करते रहेंगे. सवाल यह है कि पुलिस ऐसे मामलों में अपराधियों तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है और कैसे इन अपराधों पर लगा हम लगाया जाए? यह तो प्रशासनिक अधिकारी ही बता सकते हैं. पुलिस इन सब मामलों में निष्क्रियता से काम करती नजर आ रही है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Article Source ~ DBN