ब्रेकिंग - पीएमसीएच में इलाजरत कैदी हुआ फ़रार
एक बार फिर पीएमसीएच में इलाजरत कैदी फरार होने में कामयाब हो गया है। फ़रार कैदी का नाम मिथलेश कुमार सिंह बताया जा रहा है इसके विरुद्ध वैशाली जिले के क़तराहा थाना में मारपीट का मुकदमा दर्ज़ है। दो पुलुसकर्मियो की निगरानी में मिथिलेश को पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। घटना के बाबत पटना पुलिस ने वैशाली एसपी राकेश कुमार को इत्तिला कर दी है।वही इस बाबत स्थानीय पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करने का आवेदन देते हुते फरार कैदी की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले महिने यानी 6 मार्च दिन सोमवार को दियारे के आतंक के तौर पर जाना जाने वाला कुख्यात सोहन राय एक अन्य कैदी जितेंद्र पासवान के साथ पटना स्थित पीएमसीएच कैदी वार्ड से खिड़की काट कर भास्करपीएमसीएचके कैदी वार्ड से हत्या, बम ब्लास्ट और आर्म्स एक्ट का आरोपी दो कैदी खिड़की का रॉड काटकर फरार हो गए थे। सोहन राय और जितेंद्र भी हाजीपुर जेल से इलाज खातिर पीएमसीएच में भर्ती किया गया था। दोनों की सुरक्षा में वैशाली जिला बल के चार पुलिस कर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात थे। घटना के बाद एसपी वैशाली ने सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।