बेतिया में सनकी आशिक ने दो बहनों को जिंदा जला डाला

बेतिया (प्रशांत सौरभ): एकतरफा प्यार का अंजाम कितना खौफनाक हो सकता है. यह बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देखने को मिला. एकतरफा प्यार में अंधे आशिक को जब अपनी चाहत नहीं मिल सकी तो उसने एक ऐसे वारदात को अंजाम दिया जिससे पूरा बेतिया जिला सन्न रह गया. लोगों के रूह कांप उठे. हर कोई सहम गया. दरअसल, एक सिरफिरा ने अपनी एकतरफा आशिकी में दो बहनों  को आग के हवाले कर दिया.  पेट्रोल छींट कर लगाई गई आग में दो में से एक बहन तड़प-तड़प कर मर गई. दूसरी जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही है. 

रात में दिया घटना को अंजाम

घटना बेतिया की है. रामप्रवेश विश्वकर्मा की दो पुत्री हैं ममता और समता. परिवार खुशहाल था. लेकिन एक सनकी उनकी एक बेटी के पीछे पड़ गया था. लड़की उसे कभी चाही ही नहीं थी. वो एकतरफा मोहब्बत में उसे पा लेने की जिद्द ठाने बैठा था. वो किसी भी हद तक गुजर जाने की पागलपन कर रहा था. लेकिन सिरफिरे को जब लगा कि उसकी मोहब्बत नाकाफी है. वो उसे पा नहीं सकता तो उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया कि आज लड़की का पूरा परिवार मातम में हैं. रामप्रवेश आज अपनी एक बेटी खो दिए हैं. दूसरी जिन्दगी की जंग लड़ रही है.   

मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में मंगलवार की रात्रि एक सिरफिरे आशिक ने घर में सो रही दो बहनो को पेट्रोल छिड़क कर जिन्दा जला दिया. दोनों रामप्रवेश विश्वकर्मा की पुत्री ममता और समता बताई जाती है. इनमें से समता की मौत रात को ही हो गयी जबकि ममता का इलाज मोतिहारी में चल रहा है. उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ संजय झा व थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद पोखरभिंडा गांव पहुंच गए है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Article Source ~  Live Cities 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही