नवोदय विद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में रात में घुसे मनचले छात्र फिर
शेखपुरा, 22 अप्रैल।
जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा के बालिका छात्रावास में शुक्रवार की आधी रात 12 वीं कक्षा के मनचले छात्रों के घुसने के बाद छात्राओं ने पहले दोनों आरोपियों को पकड़कर जमकर धुनाई की। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर आक्रोशित छात्राओं ने विद्यालय से सटे डीएम आवास को घेर लिया। हालांकि डीएम के आश्वासन के बाद वो लोग शांत हुए।
छात्राओं ने मांग करते हुए कहा कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। इस मौके पर आक्रोशित छात्राओं को शांत कराने पहुंचे वरीय उपसमाहर्ता ज्ञान प्रकाश, अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं शिक्षकों ने बताया कि इस घटना में आरोपित छात्रों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी छात्रों का बारहवीं कक्षा के अंतिम परीक्षा होने के कारण उन्हें परीक्षा में शामिल होने की छूट दी गयी है। इसके साथ ही दोनों पक्षों के अभिभावकों को बुलाकर मामले में उचित कार्यवाही करने की पहल की जा रही है। बताते चले की अधिकारियों ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार तक इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। फ़िलहाल इस घटना को लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार लगातार पैनी नजर रख रहे हैं।
Article Source ~ NOB