बेटी जन्म लेने पर ससुराल वालों ने बहु को निकाला

पूर्णिया : धमदाहा प्रखंड कचहरी रंगपुरा निवासी रिंकी देवी पति विजय ऋषि एवं अपनी सास पर मारपीट करने एवं घर से भगा देने के मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी को आवेदन दिया है। इस संबंध में रिंकी देवी ने बताया कि उन्हें चार पुत्री हुई थी। जिनमें दो की मौत हो गई। इसके बाद उनके पति दिल्ली कमाने के लिए चले गए और अब उनकी सास घर घुसने के लिए नहीं दे रही है। कह रही है कि तुमसे सिर्फ पुत्री ही पैदा होती है इसलिए तुमको नहीं रखेंगे। हालांकि इस मामले को लेकर ग्रामीण स्तर पर सरपंच शंभु ठाकुर के द्वारा कई बार पंचायत भी किया गया और ग्राम कचहरी में केस भी दायर किया गया लेकिन उनलोगों के द्वारा नहीं माना गया इस कारण उन्हें मजबूरन महिला थाना में आकर आवेदन देना पड़ा। उन्हें दो बच्ची की परवरिश करने में भी काफी दिक्कत हो रही है। इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि एक दो दिन में मामले का जांच की जाएगी उसके बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही