मनु महाराज के जीरो टॉलरेंस के दावे हो रहे फेल, लगातार बढ़ रही है घटनाएँ

पटना: राजधानी पटना में चोरी की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र के बिरला मंदिर कॉलोनी में एक महिला के घर में अज्ञात चोरों ने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. महिला थाने पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दी, तब पुलिस मामले में हरकत में आई. खबर के मुताबिक करीब 10 लाख से ज्यादा के समान जिसमें जेवरात भी शामिल हैं चोरी कर रफूचक्कर हो गया.

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त फ्लैट में केवल एक महिला ही थी और बगल के कमरा खाली होने के कारण चोर को चोरी की घटना को अंजाम दे कर भागने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक महिला की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. जब इस मामले में फुलवारी थानाध्यक्ष से सम्पर्क किया गया तो दूसरी तरफ से जानकारी का आभाव बताया गया.

वैशाली जिले के करताहां थाना के पुलिस अधिकारी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार मिथिलेश कुमार सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद कल सुबह पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से भागने में सफल रहा. मामला पटना के पीरबहोर थाने में दर्ज कर निखिलेश की खोजबीन कर रही है. मिथलेश करताहां जगदीशपुर के रहने वाला बताया जाता है और इस पर पुलिस से मारपीट के मामले दर्ज किए गए हैं.

Article Source ~ DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही