बिहार-यूपी से भी पीछे हुआ गुजरात

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के 1991 से 2015-16 के आंकड़ों का विश्लेषण कर इंडिया स्पेंड ने निष्कर्ष निकाला है. जिसके तहत औद्योगिक तौर पर समृद्ध राज्य गुजरात में टीकाकरण दर राष्ट्रीय औसत से 11.6 फीसदी कम है. राष्ट्रीय टीकाकरण दर 62 फीसदी है जबकि गुजरात में टीकाकृत बच्चों का दर 50.4 प्रतिशत है.

बता दें कि गुजरात देश का चौथा अमीर राज्य है. पर यहाँ बच्चों का टीकाकरण दर बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भी कम है. इंडिया स्पेंड के मुताबिक 2005 में गुजरात के टीकाकरण की दर 45.2 फीसदी थी जबकि उस समय राष्ट्रीय औसत 43.6 फीसदी था. उस समय बिहार, यूपी, राजस्थान ये सब राज्य गुजरात से पीछे थे, पर अभी आगे है.

Article Source ~ DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही