इस बिहारी पति ने अपनी पत्नी को यहा ले जाकर बेचा, फिर पत्नी के साथ दरिंदे लगातार करते रहे….!
पति पत्नी के रिश्तों को एक पति ने शर्मसार कर दिया है. नोएडा पुलिस के अनुसार पीड़िता की शादी 3 महीने पहले बिहार के रहने वाले इश्तियाक के साथ हुई थी. शादी के महज चंद दिंनो के बाद ही इश्तियाक अपनी पत्नी के साथ नोयडा के खोड़ा इलाके में आकर रहने लगा. शादी के एक महिना पूरा होते ही पत्नी के अनुसार उसके पति इश्तियाक ने उसे बेहोश कर के कोतवाली सेक्टर 39 क्षेत्र के भूडा गांव में रहने वाले एक आदमी से बेच दिया.
जब पत्नी को होश आया तो एक बंद कमरे में खुद को देख घबरा गई. जिस आदमी से इश्तियाख ने अपनी पत्नी को बेचा था महिला के अनुसार उस आदमी ने नशीला पदार्थ सुंघाकर अपने साथियों के साथ कई बार पीड़िता का बलत्कार किया.एक दिन बलत्कार करने के बाद उस आदमी ने दरवाजा खुला छोड़ दिया.
जिसके बाद पीड़िता दरवाजा खुला देख जैसे-तैसे उस चुंगल से भाग निकली.पीड़ित पत्नी ने जब पूरी आप बिती महिला आयोग को बताई. सुन के सभी दंग रह गये फिर आयोग ने महिला के परिजनों को सूचना दी. पीड़ित के बयान पर अब FIR दर्ज कर लिया गया है, आरोपी अभी फरार है.
Article Source ~ DBN