कटप्पा के चक्कर में कट गई जेब, तो ‘बाहुबली ‘बन गए बिहार के युवा…
पटना : फिल्म बाहुबली 2 के रिलीज होते ही पूरे देश में एक सस्पेंस खत्म हो गया कि आखिरकार बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा… इसी सस्पेंस को जानने के लिए जहां पुरे देश के लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में धूम मचाए हुए हैं। तो बाहुबली2 की सभी शो हाउसफुल चल रहा है। अगर बात करें बिहार की राजधानी पटना के तो यहां का भी हाल कुछ इसी तरह है। लोक फिल्म देखने के लिए अपनी जेब को भी कटवाने को तैयार हो रहे हैं।तो बाहुबली देखने के बाद युवाओं के जुवान पर बाहुबली के कुछ फेमस डायलॉग इस कदर अपना राज जमाए हुए हैं कि युवा हॉल से बाहर निकलते ही बाहुबली बन जाते हैं…
आइए जानते हैं जेब कटने और हॉल से बाहर निकालने के बाद बाहुबली के कुछ फेमस डायलॉग के बारे में। फिल्म बाहुबली का शो हर दिन हाउसफुल चल रहा है हाल राजधानी पटना के कई सिनेमा घरो का कुछ ऐसा है कि दो-तीन दिन तक सिनेमा हॉल के सभी टिकट बुक हो चुके हैं। लोग बड़ी बेसब्री से बाहूबली2 देखने तथा आखिरकार बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा …का राज जानने के लिए सिनेमा हॉल में अपनी जेब कटाने को भी तैयार हो रहे हैं। क्योंकि हाउसफुल के बाद भी टिकट ब्लैक किए जाने की संभावना जताई जा रही है। कुछ लोग टिकट ब्लैक करने के फिराक में चांदी काटने को तैयार है हलाकि नजदीकी पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। फिर भी लोग सिनेमा घरों के बाहर अपनी जेब कटाने को तैयार है।
आइए जानते हैं फिल्म बाहुबली के कुछ फेमस डायलॉग….
बाहुबली कटप्पा से— जब तक तुम मेरे साथ हो मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ है मामा…
बाहुबली सैनिक से—देवसेना को हाथ लगाया तो समझो बाहुबली की तलवार को हाथ लगाया….
कटप्पा राजमाता शिवगामि से—-संसार इधर से ऊधर हो जाए पर बाहुबली से भूल नहीं हो सकती….
शिवगामी देवसेना से—-बाहुबली की महानता समझकर तुम आकाश से भी ऊंची हो गई महेंद्र….
कटप्पा राजमाता से—-गलत किया तुमने शिवगामी, बहुत बड़ी भूल कर दी, अपने ही बेटे का षड़यंत्र नहीं समझ पाई तुम….
बाहुबली—-नगर में ढ़िढोरा पिटवा दोज् शिवगामी का पौत्र और अमरेंद्र बाहुबली का बेटा महेंद्र बाहुबली लौट आया है…..
बाहुबली—-औरत पर हाथ डालने वाले का हाथ नहीं, काटते हैं उसका गला….
बाहुबली—-मेरा वचन ही मेरा शासन है…..
सिनेमा घरों से बाहर निकल रहे बिहार के युवा कुछ इसी तरह के डायलॉग गुनगुनाते हुए अपने दोस्तों में बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। तो बाहुबली 2 का यह डायलॉग स्कूल कॉलेज मैं पढने वाले युवाओं की जुबान से अत्यधिक सुना जाता है। या फिर यूं कहें कि फिल्म देखने के बाद बाहुबली बन गए है बिहार के युवा….
Article Source ~ Uc