पूर्णिया में सबसे बड़़ी आयकर का रेड

पूर्णिया एवं कोशी की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मैक्स7 में 11 बजे से इनकमटैक्स की बहुत बड़ी रेड, साथ ही मैक्स7 के सभी पार्टनरों के घरों एवं प्रतिष्ठानों में भी एक ही साथ रेड चल रही हैं, आज आयकर विभाग भागलपुर की टीम ने पूर्णिया में एक साथ कई ठिकानों पर रेड की जिसमे मैक्स7 हॉस्पिटल के अलावे, मौर्य डायग्नोस्टिक क्लिनिक, एम्बिशन कोचिंग इंस्टीच्यूट एवं और कई ठिकाने शामिल हैं।

अभी तक इस बात का कुछ भी खुलासा नहीं  हो पाया है कि ये रेड  क्यों हो रहा है, और इस रेड के पीछे मकसद क्या हैं . रेड के दौरान आयकर विभाग के अधिकारी मिडीया कर्मी से भी उलझे, कवरेज करने से किया मना।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही