भीषण सड़क हादसा हादसे में दूल्हा समेत आठ लोग…

आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार लोग होते रहते हैं लेकिन दुर्घटना गमगीन माहौल में तब्दील हो जाता है जब नई जिन्दगी की शुरुआत करने जा रहे दुल्हे के साथ गाँव वाले उनके बारात में शामिल होते हैं और दुर्घटना में अपनी जान गवा बैठते है. कुछ ऐसा ही नजारा आज राज्य के वैशाली जिले के भगवानपुर में नेशनल हाइवे 77 पर हुआ.

इस सड़क दुर्घटना में दो बारातियों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक टाटा मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. शादी समारोह से लौट मैजिक में सवार लोग वापस अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक वह सड़क पर पलट गई और इसमें बैठे लोग सड़क पर गिर गए. इसके पीछे आ रही बालू लदे ट्रक ने दो लोगों को कुचल दिया जिससे मौके पर ही दो कि मौत हो गई. जिसमे एक वाहन चालक और दूसरा लड़के का बहनोई बताया जा रहा है. इस दुर्घटना में लड़के का हालत चिंताजनक बताया जा रहा है. इन घायलों में पीएमसीएच में 6 लोगों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद नेशनल हाइवे 77 को जाम कर दिया.

Article Source ~  DBN