बेटी के शादी के लिए रखे पैसे , बैंक कैशियर ने ही धोखे से उड़ाए ....
समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के मंगलगढ़ स्टेट बैंक में एक खाताधारक के खाते से बैंक के ही कैशियर द्वारा धोखाधड़ी कर लाखों रुपए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित खाताधारक की पुत्री की शादी जून में होने वाली थी उसी के उसने रुपए जमा कर रखे थे । रुपए निकाल लिए जाने से पीड़ित के घर में मातम सा छाया है । स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली घटना नहीं है,उक्त बैंक द्वारा और भी कई लोगों द्वारा धोखाधड़ी किया जा चुका है ।
पीड़ित खाताधारक अनिल राय ने बताया कि स्टेट बैंक जब वह अपने खाते को आधार से जुड़वाने के लिए गए तो उनके खाते में जमा कुल 11 लाख की राशि को देखकर कैशियर ने पूछा कि इतने रुपयों का क्या करोगे । अनिल राय ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी जून में होने वाली है ,उसी के लिए रुपए जमा कर रखे है । उसके बाद कैशियर ने खाताधारक से एटीएम की पिन की माँग की परन्तु अनिल राय एटीएम नहीं लाया था । फ़िर कैशियर ने अपना मोबाईल नम्बर देकर कहा कि घर जा कर एटीएम पिन नंबर देने तब ही आधार खाते से जुड़ेगा । अनिल राय ने घर जा कर ऐसा ही किया । दो तीन दिन बीत जाने के बाद जब मोबाईल पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आया तो अनिल राय बैंक जा कर जानकारी ली तो पता चला की खाते से लगभग साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए गए है । तब अनिल को उस कैशियर पर शक हुआ तो उसने मैनेजर से मिलने की कोशिश की परन्तु मैनेजर ने बात नहीं की । बाद में थाने में भी एफआईआर दर्ज कराने गए परन्तु वहां भी उसकी किसी ने नहीं सुनी ।
अंत में अनिल राय ने समस्तीपुर एसपी नवल किशोर सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई । जिसके बाद एसपी द्वाराडीएसपी को मामले की जाँच का आदेश दिया और पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया गया ।