ससुर ने रचाई अपनी ही बहु से शादी,थाने में साथ जीने मरने की कसमें खाई

पूर्णिया केनगर के बीन टोला में बहुत ही गजब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया,जिसमें ससुर ने अपनी बहु से भागकर शादी रचा ली । जिसकी ख़बर बेटे को जैसे ही मिली उसने अपने पिता के ख़िलाफ़ केनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करवा दी । फ़िलहाल पुलिस ने प्रेमी ससुर को हिरासत में ले रखा है । वहीं प्रेमिका बहु अपने नए पति को बाहर निकलवाने के लिए थाने में अनशन कर बैठी है ।
             मिली सूचना के मुताबिक बेगमपुर बीन टोला का रहने वाला वीरेंद्र महतो को अपनी ही बहु उषा के साथ प्रेम हो गया । दोनों कुछ वर्षों से छुपछुपा कर अपना प्रेम प्रसंग चला रहे थे । अब दोनों ने भागकर पूरणदेवी मंदिर में विवाह रचा ली । जिसके बाद महिला के पति रविन्द्र महतो को इस प्रकरण की जानकारी मिली तो इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा ,कार्रवाई की मांग की । वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए वीरेंद्र महतो को गिरफ़्तार कर लिया । परन्तु गिरफ़्तारी के बाद केनगर थाने में अज़ब तमाशा शुरू हो गया । अपने नए पति को हिरासत से छुड़वाने के लिए ससुर की नई नवेली दुल्हन थाने में ही बैठ गयी और दोनों मिलकर साथ में मरने जीने की कसमें खाने लग गए ।
              केनगर थानाध्यक्ष के अनुसार उषा देवी का बयान भी दर्ज किया जा चुका है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही