बिहार की बेटी तुहिना बनी मिसेज ब्यूटीफुल, बिहार में जश्न का माहौल
बिहार की बेटी तुहिना ने अपने कामयाबी से बिहार का नाम रौशन किया है. बिहार, मुजफ्फरपुर की रहने वाली तुहिना ने मिसेज इंडिया क्वीन में पांच हजार प्रतिभागियों को पछाड़ फाइनल राउंड में पहुंची हालांकि ताज उनके हाथ नहीं लगी लेकिन उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मिसेज ब्यूटीफुल फिट के खिताब से सम्मानित किया गया है.
तुहिना ने मिसेज इंडिया क्वीन में पांच हजार प्रतिभागियों को पछाड़ फाइनल राउंड में जगह बनाई थी जहां आइटीसी द्वारिका नगर में आयोजित फाइनल मुकाबले में 22 प्रतिभागियों के बीच शुक्रवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा. दुर्भाग्यवश वह अपना जगह अंतिम तीन में नहीं बना पाई. परिणाम जानने के लिए उनके परिवार के लोग के साथ शहरवासी भी नजर रखे हुए थे. खिताब नहीं जीतने का मलाल उनके पिता डॉ. प्रो. मनेंद्र कुमार को है लेकिन इस बात की खुशी भी है कि उनकी बेटी पांच हजार प्रतिभागियों के बीच फाइनल में पहुंची. मूल रूप से तुहिना का परिवार सीतामढ़ी जिले के बेलाही नीलकंड का रहने वाला है और बचपन से ही वह मुजफ्फरपुर में ही पली-बढ़ी है और अलग-अलग शहरों में रहकर अपनी पढाई की है. तुहिना की शादी जून 2015 में रांची के पीयूष कुमार से हुई जिसके बाद वह संयुक्त राज्य अमेरिका के केरोलिना शहर चली गई. अमेरिका में ही रहकर इसकी तैयारी वह कर रही थी.
Article Source ~ DBN