मामा ने भांजी से की शादी, अब हुआ कुछ ऐसा कि पुलिसवालों ने फिर कराई शादी
समस्तीपुर। जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित चकहबीब गांव की युवती ने अपने प्रेमी से थाना परिसर में शादी रचाई। फिर विभूतिनाथ मंदिर परिसर के प्रांगण में थाना अध्यक्ष संजीत कुमार की पहल दोनों की विधिवत शादी करवाई गई।
प्रेमी रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है। फिलहाल वह सिकंदराबाद में कार्यरत है। रिश्ते में दोनों मामा-भांजी हैं। बताया जाता है कि मामा अपने भांजी को पढ़ाने के लिए सिकंदराबाद लाया था। वहीं, नवंबर 2015 में अपनी शादी प्रेमिका के साथ रचा लिया और उस दिन से पति-पत्नी के रूप में अपना जीवन बसर कर रहा था।
जब परिवारवालों को जानकारी हुई तो लड़के की फिर शादी की तैयारी शुरू कर दी। लड़की को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तुंरत वह थाना पहुंच गई। उसके बाद थानाध्यक्ष ने लड़के को हिरासत में लिया। फिर पूछताछ के बाद दोनों परिवार के लोगों को बुलाया और फिर से दोनों की शादी करवाई।
Article Source ~ eenaduindia