ट्रेन से सात पिस्टल व शराब बरामद
गया रेल पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि, पुलिस ने शनिवार को देर शाम किऊल-गया पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से छह देशी पिस्टल और बंगाल निर्मित शराब बरामद किया। इसके पूर्व भी रेल पुलिस ने बीत 6 मार्च को गढ़वा-बनारस एक्सप्रेस से सोननगर में 7 पिस्टल बरामद किया था। गया के रेल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि गया के रेल पुलिस इंस्पेक्टर सुुशील कुमार और रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने इस बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। रेल डीएसपी ने बताया की बरामदगी में शमिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए वह उच्चाधिकारियों से अनुशंसा करेंगे।
Article Source ~ View