आईपीएस शिवदीप लांडे ने बिहार की तारीफ में कही है बड़ी बात, जान हर बिहारी को होगा गर्व…
शिवदीप लांडे अपने आप में किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं भले ही उनका सम्बन्ध फ़िल्मी दुनिया से नहीं हो लेकिन और उनकी कहानी कम फ़िल्मी नहीं है. भले ही उनकी जन्मस्थली बिहार नहीं हो लेकिन उनकी कर्मस्थली जरुर है और उनका बिहार से लगाव भी उतना ही है वर्त्तमान में वह अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में हैं लेकिन बिहार को अक्सर याद करते रहते है.
दो दिवसीय सिविल सेवा दिवस समारोह कल नई दिल्ली में शुरू हुआ और आज नालंदा डीएम त्यागराजन एम एम को पीएम मोदी ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिया है.
जब हम बेहतर कार्य कुशलता की बात करते हैं तो शिवदीप लांडे का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने हर तरह के मुश्किलों का सामना किया और इससे लड़ने की कला अपने अफसरों को दी. ब्लैक मार्केटिंग, गुंडे, मजनुओं भ्रष्टाचारियों को अपना टार्गेट बनाकर पटना शहर को शांत किया. बिहार में जहां रहे अपराधियों के बीच एक एक दहशत का माहौल बनाकर रखे.
बिहार के साथ आज भी उनका प्रेम वहीँ है इससे पहले लांडे ने बिहार दिवस के मौके पर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि कर्मभूमि हमेशा आपके जन्मभूमि से कहीं ज्यादा अहम होती है. मैं भले ही बिहार में नहीं जन्मा परंतु मेरी पहचान एक बिहारी की है. ‘बिहार दिवस’ के दिन अपने बिहार के 105वें स्थापना समारोह का मैं सबको बधाई देता हूँ और वादा करता हूँ कि बिहार के गरिमा को बढ़ाने के लिए मेरा प्रयास अंतिम साँसों तक चलता रहेगा.
Article Source ~ DBN