छापेमारी के दौरान मनु महाराज पर फायरिंग ,अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

पटना, 12 अप्रैल। जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में मंगवार की रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर तीन हथियार बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि बेलछी थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुयी लूट और हत्या के मामले में गिरफ्तार अपराधियों की सूचना पर बाढ़ थाना क्षेत्र में उनके नेतृत्व में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर मंगवार की रात अपराधियों ने गोलियां चलायी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई के दौरान दो अपराधी हथियार छोड़ अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये जबकि एक अपराधी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया गया।

Article Source ~  News of Bihar 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही