एक नाबालिग छात्रा को उसके घर से अगवा कर अपराधियों ने तीन दिनों किया लगातार दुष्कर्म

बिहारशरीफ: एक नाबालिग छात्रा को उसके घर से अगवा कर तीन दिनों तक लगातार दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव की है. 5 अप्रैल को छात्रा अपने दादा के साथ घर में थी उसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग आये और उसे जबरनगाड़ी में बैठाकर ले गए.

इस दौरान जब उसके दादा ने विरोध किया तो उसके साथ दोनों बदमाशों ने मारपीट भी किया. लड़की को जवरण उठाने का मामला जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू किया दविश के कारण 7 अप्रैल को लड़की को छोड़ दिया गया. लड़की का आरोप है की एक बदमाश ने इसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद जब पहुंची तो गाँव के मुखिया ने हमें बयान बदलने कहा. जब हम झूठ नहीं बोलने को तैयार हुए तो मुखिया कमरा में बंद कर मारपीट किया. पुलिस ने इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है, हालांकि पुलिस ने मामले को प्रेम प्रसंग की घटना बता रही है.

Article Source ~  DBN 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही