ट्रेन की बोगी में मिली युवती की लाश
राजधानी पटना के फतुहा स्टेशन पर शंटिंग में खड़ी फतुहा-आरा सवारी ट्रेन की जनरल बोगी से एक अज्ञात बीस वर्षीया युवती की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत विषपान से हुई है। जिस ट्रेन में युवती का शव मिला है वह ट्रेन सुबह दस बजे फतुहा आती है और एक नंबर पर शंट हो जाती है। पुनः यही ट्रेन शाम पांच बजे फतुहा से आरा के लिए खुलती है। फतुहा जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है।