पटना यूनिवर्सिटी की छात्र रहीं बिहार की ये बेटी आज है देश की टॉप जर्नलिस्ट

ब्यूटी विथ ब्रेन की बातें तो हम अक्सर सुनते हैं। लेकिन आज हम आपको बिहार की एक बेटी के बारे में बता रहें हैं जिनकी गिनती देश की चुनिंदा ख़ूबसूरत और इंटेलीजेंट जर्नलिस्ट के रूप में की जाती है।

मीडिया के इस खूबसूरत चेहरे वाली तेज़-तरार महिला एक नामी गिरामी चेहरा है जिसे हिंदी न्यूज़ देखने वाले लगभग सभी लोग जानते है। बिहार के पटना में जन्मी ये टैलेंटेड और खूबसूरत न्यूज़ रीडर हैं आज तक की श्वेता सिंह। श्वेता सिंह का जन्म बिहार के पटना में 21 अगस्त 1977 को हुआ था। श्वेता सिंह तकरीबन 25 सालों से मीडिया से जुड़ी हैं। श्वेता जब पटना यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढाई कर रही थी, तभी उन्होंने खुद को मीडिया जोड़ लिया था।

Article Source ~  EBSPB 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही