बिहार में शहीदों का अपमान- जब सीएम काफिले के लिए घंटो रोका गया पार्थिव शरीर

जो देश के लिए मर मिटे, उनका कद तो सबसे ऊंचा होना चाहिए। लेकिन अफ़सोस की अपने देश में नेता से बढ़कर कुछ नहीं होता।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि सुकमा हमले में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रही गाड़ियों को देर शाम पटना में रोका गया. वह इसलिए कि उधर से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था. रामकृपाल यादव ने अपने आरोप में कहा है कि जब देर शाम इन शहीदों के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट पर लाया गया, तो वहां बिहार सरकार का कोई भी कैबिनेट स्तर का मंत्री मौजूद नहीं था. सिर्फ, वहां श्याम रजक मौजूद थे.
छत्तीसगढ़ के सुकमा हमले में शहीद हुए बिहार के जवानों को लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

बताया जा रहा है कि जब सुकमा में शहीद हुए जवानों का पार्थिव शरीर विशेष वाहन से लाया जा रहा था, ठीक उसी वक्त सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था. बिहार पुलिस ने सीएम के काफिले के लिए पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन को रोक दिया. रामकृपाल ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.शहादत देने वाले जवानों की श्रद्धांजलि के लिए कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा. वहां मैंने दो घंटे तक इंतजार किया. रामकृपाल ने कहा कि नीतीश कुमार के पास फुरसत नहीं है, वह गांधी पर फिल्म देख रहे हैं. बिहार के 6-6 बेटे शहीद हो गये. नीतीश के मंत्रियों के पास भी फुरसत नहीं है.

आरोपों के मुताबिक सीएम नीतीश उस वक्त बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए निकल रहे थे. उसी दौरान पार्थिव शरीर वाले वाहन भी जा रहे थे. ठीक उसी वक्त उसे रोक दिया गया.
अभी तक इस मामले पर जदयू की ओर से किसी तरह का बयान नहीं आया है.


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही