BSEB ने जरी किया 12th रिजल्ट घोषित करने की तारीख ...

Bihar Board Class 12 Results 2017: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड12वीं के रिजल्ट घोषित करने की तारीख जारी कर दी है। बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 10 मई को जारी किये जायेगें |

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति राज्य में सेकेंड्री और हायर सेंकेंड्री की परीक्षा आयोजित कराता है. इसके लिये बोर्ड दो बार परीक्षायें आयोजित करता है. एक वार्षिक परीक्षा और दूसरी पूरक परीक्षा. बोर्ड की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च जबकि पूरक परीक्षा अगस्त सितंबर में होती है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का मुख्यालय पटना में है. इसके अध्यक्ष आनंद किशोर और सचिव अनुप कुमार सिन्हा हैं.

बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मई महीने के अंत या जून के पहले सप्ताह में करता है. रिजल्ट देखने के लिये बोर्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों व्यवस्था रखता है. इसके लिये बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.nic पर क्लिक कर के रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का प्रकाशन अखबारों में भी किया जाता है

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 2017 में आयोजित मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 1,532 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी जो 8 मार्च तक चली. राज्यभर से 17 लाख 63 हजार 423 परीक्षार्थी शामिल हुए. इनमें से 8,97,168 छात्र और 8,66,255 छात्राएं हैं. पिछले वर्ष की तुलना में करीब ढाई लाख अधिक विद्यार्थी इस वर्ष परीक्षा दे रहे हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटर (12वीं) परीक्षा में कुल 12.61 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके लिए राज्य भर में 1,274 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा 14 से 25 फरवरी तक चली..
1.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के दसवीं यानि बोर्ड के नतीजों में 2016 में मात्र 46.66 फीसदी परीक्षार्थी पास हो सके थे. इसके ठीक एक साल पहले यानि 2015 का रिजल्ट 74 फीसदी था.

2. 2016 में इंटर की परीक्षा का परिणाम 56.40 फीसदी रहा था जबकि 2015 में यह आंकड़ा 86.67 फीसदी था. दो सालों के अंदर मैट्रिक और इंटर दोनों के नतीजों में लगभग 30 फीसदी की कमी आयी थी. दोनों परीक्षाओं के टॉपर में लडकियों का दबदबा रहा था.​


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही