CBI तक ले जाऊंगा मॉल घोटाला, मैंने ही लालू को जेल भिजवाया था
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मिट्टी-मॉल घोटाले को चारा घोटाले से भी बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को लेकर वो रेल मंत्री तक से मुलाक़ात करेंगे. सुशील मोदी ने यह भी कहा कि वो इस मामले को सीबीआई, ED, आईटी विभाग तक के सामने उठाएंगे. उन्होंने राजद सुप्रीमोलालू प्रसाद को चैलेंज भी किया है कि वो (लालू) स्वीकार करें कि पटना में बन रहा मॉल उनका है या नहीं.
सुशील मोदी ने लालू प्रसाद के बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वो किसी की धमकी से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने ही पहले लालू प्रसाद को चारा घोटाले में जेल भिजवाया था. इससे पहले तेजस्वी ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मामले की जांच हो रही है. जब सच सामने आ जायेगा तो हम सुशील मोदी से माफ़ी मंगवाएंगे. अब पहले जैसी बात नहीं है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि सुशील मोदी भाजपा के बड़े नेताओं की नज़रों में बने रहने के लिए लालू परिवार के खिलाफ ऐसे आरोप लगाते रहते हैं.
लालू परिवार के खिलाफ लग रहे मिट्टी और मॉल घोटाले के आरोपों पर भाजपा पूरी तरह से हमलावर है. शनिवार को सुशील मोदी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और पूर्व अध्यक्ष मंगल पांडेय ने भी हमला बोला. दोनों नेताओं ने कहा कि इन आरोपों पर लालू परिवार को खुलकर सामने आना चाहिए और सफाई देनी चाहिए.
शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते सुशील मोदी
बता दें कि भाजपा नेता सुशील मोदी ने मॉल घोटाला मामले में शुक्रवार को ही प्रेस कांफ्रेंस कर लालू परिवार पर फिर से बड़े हमले किये थे. उन्होंने कागजात सहित दावा किया था कि पटना से सटे इलाके में दो एकड़ जमीन जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है, वो लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटों के मालिकाना हक़ वाली कंपनी के नाम पर है. यह जमीन अवैध तरीके से लालू परिवार को उनके रेल मंत्री रहते हुए हस्तांतरित की गई. अब इस जमीन पर मॉल बनाया जा रहा है. लालू प्रसाद के बेटों के नाम से पटना की जिस जमीन पर मॉल का निर्माण कार्य जारी है, उसकी मिटटी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से जबरदस्ती खरीदवाई गई. सुशील मोदी ने सवाल किया था कि खुद को गरीब का बेटा कहने वाले लालू बताएं कि 20-25 सालों में उन्होंने अरबों की संपत्ति कैसे बना ली?
Article Source ~ Live Cities