Commerce Graduate को अब TET में शामिल होने का नहीं मिलेगा मौका

Commerce से ग्रेजुएशन करने वाले अब बिहार में Teacher नहीं बन सकते हैं। क्योंकि टीईटी में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। सरकार ने अीईटी में शामिल होने से रोक लगा दिया है।



स्नातक कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को बिहार में शिक्षक बनने का मौका नहीं मिलेगा। सरकार के एक निर्देश से हजारों कॉमर्स ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के शिक्षक बनने के सपने मिट्‌टी में मिलते दिख रहे हैं। राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए आवेदन लेने का सिलसिला चल रहा है।
इस क्रम में कॉमर्स छात्रों के आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे कई अभ्यर्थी, जो टेट आवेदन के लिए बैंक से ई-चालान बनवा चुके हैं, उनकी परेशानी बढ़ी हुई है। 30 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की तिथि है।
बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन स्वीकार होने के बाद एक अभ्यर्थी ने बताया कि तीन दिनों से कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आवेदन स्वीकार नहीं हो रहा। वर्ष 2011 में हुए टेट में स्नातक पास अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने की इजाजत दी गई थी। कक्षा छठी से आठवीं तक में शिक्षक नियुक्ति के लिए होने वाले टेट में स्नातक स्तर की योग्यता रखी गई है, लेकिन अब कॉमर्स को इससे अलग किए जाने से वे परेशान हैं।
वर्ष 2017 की टेट के लिए भी शैक्षणिक योग्यता स्नातक ही रखी गई है। शैक्षणिक योग्यता बीएससी या बीए शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय कोर्स या फिर 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक एक वर्षीय बीएड कोर्स रखा गया है। साथ ही, शिक्षा शास्त्र के अन्य कोर्स के साथ स्नातक स्तर पर प्राप्तांक में कुछ छूट भी दी गई है। इसमें स्नातक के कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों पर रोक की बात नहीं थी।
बीकॉम छात्रों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सी-टेट) में शामिल होने से रोका नहीं जाता है। हाल ही में झारखंड में आयोजित हुई टेट में भी ऐसी कोई रोक नहीं थी। वर्ष 2011 के बिहार टेट में भी यही स्थिति थी।
अभ्यर्थियों को साइंस सोशल साइंस सेक्टर में बांटकर परीक्षा में शामिल कराया जाता रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि गैर साइंस स्ट्रीम वाले परीक्षार्थी सोशल साइंस सेक्शन के तहत फॉर्म भरते थे। इस बार टेट में स्नातक स्तर पर साइंस, आर्ट्स, बीसीए, मौलवी शास्त्री सब्जेक्ट च्वाइस दिए गए हैं। स्नातक उर्दू संस्कृत को भी इसमें शामिल किया गया है।

बीकॉमछात्रों के टेट में शामिल किए जाने पर रोक के मामले में शिक्षा मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते हैं। विभाग के स्तर पर जानकारी लेने के बाद ही हम गुरुवार कुछ कह सकेंगे।
हालांकि, टेट परीक्षा का आयोजन करा रही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि सरकार के निर्देश पर स्नातक कॉमर्स के विद्यार्थियों पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार का कहना है कि कक्षा से छठी से आठवीं तक कॉमर्स विषय से संबंधित कोई पढ़ाई नहीं होती है। इसलिए कॉमर्स के विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल नहीं कराया जाए।

Article Source ~ livebihar 


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही