JEE Main- मुजफ्फरपुर का दीपांक बना ईस्ट-जोन टॉपर, देश में 15वां रैंक
सीबीएसई ने गुरुवार को जेईई मेन के नतीजे जारी कर दिए। उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने परफेक्ट 100% स्कोर कर जेईई मेन में देशभर में टॉप किया। वहीं मुजफ्फरपुर के दीपांक अग्रवाल ने देशभर में 15वां (ऑल इंडिया रैंक) स्थान प्राप्त करने के साथ ही ईस्ट जोन टॉपर होने का गौरव भी हासिल किया है।
अपने पहले प्रयास में सफलता पाने वाले दीपांक ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है। उसने 360 अंकों में से 335 अंक हासिल किए।
जब से होश संभाला, बस केवल इंजीनियर बनने का ही सपना देखा। इसके अलावा दिमाग में कोई भी ख्याल नहीं आता था। मंजिल पाने के लिए नियमित आठ घंटों तक अध्ययन किया। सभी विषयों को बराबर समय देता था। लेकिन मैथ्स और केमिस्ट्री पर ज्यादा फोकस करता था। यह कहना है जेईई मेन की परीक्षा में देशभर में 15वां स्थान पाने वाले दीपांक अग्रवाल का।
फिलहाल छात्र दोबारा कोटा पहुंचकर एडवांस की परीक्षा में जुट गया है। घर पर पूरा परिवार मेंस की सफलता को ही एडवांस में दोहराने की दुआ कर रहा है। वहीं, दीपांक को भी पूरा भरोसा है कि अपनी मेहनत के बल पर वह एडवांस के तिलिस्म को भी तोड़ने में कामयाब रहेगा। बताया कि कंप्यूटर साइंस में उसकी रुचि है। आईआईटी मुंबई में दाखिला पाना चाहता है।
एक नजर में दीपांक का परिचय
– शहर के पंकज मार्केट के निवासी हैं।
– पिता नरेश अग्रवाल व्यवसायी हैं।
– 10वीं जीडी मदर स्कूल से किया। 9.8 सीजीपीए हासिल किया।
– कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था।
– किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) में 11वीं में देशभर में 86वां रैंक हासिल किया।
एक बिहारी सब पर भारीखबरें बिहार की
JEE Main- मुजफ्फरपुर का दीपांक बना ईस्ट-जोन टॉपर, देश में 15वां रैंक
Article Source ~ E.B.S.P.B