10 जून को बिहार में दस्तक देगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मानसून 10 जून तक दस्तक दे सकती है । मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार लगभग 96 फीसदी तक वर्षा होगी ।
मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून 1 जून को केरल पहुँचेगा । यह भारत में मॉनसून आने का आधिकारिक तारीख माना जाना है । इसके बाद मॉनसून 10 जून को बंगाल की खाड़ी से होते हुए पूर्णिया - किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा ।
चूँकि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम भाग अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार को ही प्रवेश कर गया है जो की अनुमानित दिन से तीन दिन पूर्व था । इसी के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि केरल तट पर भी 1 जून से पूर्व भी मॉनसून आ सकता है परन्तु मौसम विभाग के महानिदेशक केजी रमेश के अनुसार केरल तट के बारे में यह अनुमान जल्दबाज़ी होगा ।