अब टीईटी की परीक्षा नहीं होगी 11 जून को
बिहार में 11 जून को होने वाली टीईटी की परीक्षा अब उस तिथि पर नहीं होगी । अब 29 जून को टीईटी की परीक्षा आयोजित की जायेगी ।
मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को राज्य के कई जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पूर्व निर्धारित DCECE 2017 की परीक्षा व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । जिसके कारण ही 11 जून को शिक्षक पात्रता परीक्षा को कैंसिल कर 29 जून को ली जा रही है ।
टीईटी की परीक्षा में इस बार सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यार्थी ही आवेदन किए है । टीईटी के परीक्षा में होने वाले गड़बड़ी और नकल आदि को रोकने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है । परीक्षा के लिए आवेदन भी ऑनलाइन हुआ और एडमिड कार्ड भी ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा । परीक्षा में बारकोडेड आंसरशीट होंगे और अटेंडेन्स के लिए बायोमेट्रिक का इस्तेमाल किया जाएगा । साथ ही परीक्षार्थियों को आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड के साथ ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा ।